गोरखपुर में प्रॉपर्टी डीलर को लगी


मेडिकल कॉलेज चौकी के पास शनिवार की रात प्रापर्टी डीलर आशीष उर्फ छोटू प्रजापति को गोली जमीन के कारोबार में बढ़ते उसके कद की वजह से मारी गई थी। आशीष के भाई मनीष ने सनी दूबे, बेचू यादव, गुड्डू निषाद के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है। उधर, लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती आशीष की हालत गंभीर बनी हुई है, हालांकि उसका ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने गोली निकाल दी है। बदमाशों ने चार अक्तूबर को आशीष की गाड़ी पर भी हमला किया था। तब गाड़ी में आशीष नहीं था।

शनिवार की रात में बाइक सवारों ने बदमाशों ने आशीष के सीने में गोली दाग दी थी। मेडिकल कॉलेज से रेफर होने के बाद आशीष को लेकर उसके परिवारीजन लखनऊ स्थित अस्पताल में थे। सोमवार को आशीष के भाई मनीष ने पुलिस को तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी जिसमें आरोप लगाया कि ये तीनों उसके भाई को जमीन के कारोबार से हटने के लिए लगातार धमकी दे रहे थे।

भाई ने यह भी शिकायत की कि चार अक्तूूबर को उसके भाई की गाड़ी पर फर्टिलाइजर कालोनी में हमला हुआ था। पुलिस ने तीनों आरोपियों चिलुआताल के डोहरिया निवासी सनी दूबे, इसी थाना क्षेत्र मिर्जापुर निवासी बेचू यादव, पिपराइच के जंगल छत्रधारी टोला साहगंज निवासी गुड्डू निषाद की तलाश शुरू कर दी है।

यह हुआ था
गुलरिहा इलाके के झुंगिया बाजार निवासी अच्छेलाल प्रजापति के 32 वर्षीय बेटा आशीष उर्फ छोटू अपने दोस्त अरविंद के बेटे की जन्मदिन समारोह में शामिल होना गया था। शनिवार की रात में 9:30 बजे के आसपास अरविंद के साथ-साथ वह घर से बाहर निकला। कुछ देर बातचीत करने के बाद मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी के बगल में लघुशंका करने चला गया। अभी वह दीवार के सामने खड़ा ही हुआ था कि एक ही बाइक से तीन युवक पास आए और उनमें से एक ने आशीष के सीने में सटाकर गोली मार दी। सीने में गोली लगने से घायल होकर वह वहीं गिर पड़ा